जम्मू-रियासी लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी, 11 बजे तक 26.61 प्रतिशत मतदाताओं ने किया वोट...

2024 लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों की कुल 88 लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं. इन 88 सीटों में से एक जम्मू कश्मीर की, जम्मू-रियासी लोकसभा सीट पर भी है. जिसपर वोटिंग होनी है. 

जम्मू-रियासी लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी, 11 बजे तक 26.61 प्रतिशत मतदाताओं ने किया वोट...
Stop
LIVE Blog

Jammu and Kashmir : 2024 लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों की कुल 88 लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं. इन 88 सीटों में से एक जम्मू कश्मीर की, जम्मू-रियासी लोकसभा सीट पर भी है. जिसपर वोटिंग होनी है. 

ऐसे में, जम्मू के स्थानीय मतदाताओं ने वोट करना शुरू कर दिया है. वोटिंग को लेकर घाटी के नौजवानों में उत्साह देखा जा रहा है. 

बता दें कि आज सुबह 11 बजे तक जम्मू लोकसभा सीट पर कुल 26.61 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया है...
 

26 Apr 2024
12:54 PM

वोट का ऐसा जोश 

लोकसभा चुनाव को लेकर घाटी के मतदाताओं में खासा जोश देखा जा रहा है. ऐसे में, जम्मू-रियासी सीट के सुंदरबनी हल्के में, एक नेत्रहीन महिला भी वोट करने पहुंची. 

वोट को लेकर इनती जागरूक सीमा शर्मा कहती हैं कि में घाटी के नौजवानों को ये पैगाम देना चाहती हूं कि हमारे लोकतंत्र के लिए वोट कितना जरूरी है...

 

blind voters in jammu kashmir

12:46 PM

दिग्गजों ने किया मतदान

जम्मू-रियासी लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. सभी पार्टिोयों के उम्मीदवार अपने अपने वोट के लिए पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. ऐसे में, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के उम्मीदवार रमण भल्ला ने भी वोट किया. इस दौरान उनका परिवार भी मौजूद रहा. 

वहीं, भाजपा प्रत्याशी जुगल किशोर शर्मा भी अपने परिवार के साथ वोट करने पहुंचे. इस दौरान, उनके साथ भाजपा के उधमपुर सीट से उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी अपना मतदान किया. 

गौरतलब है कि दोनों ही उम्मीदवारों ने जम्मू सीट पर जीत की दावेदारी की है... 

Latest news

Powered by Tomorrow.io