Jammu and Kashmir : जम्मू से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा पर गुरुवार को 3,500 श्रद्धालुओं का नया जत्था रवाना हुआ. ये जत्था जम्मू के भगवती नगर स्थित आधार शिविर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बालटाल और पहलगाम के लिए निकला. यह अमरनाथ यात्रा का 22वां जत्था था, जिसे CRPF और अन्य सुरक्षा बलों की सुरक्षा में भेजा गया.
बालटाल रूट पर भेजे गए जत्थे में 617 पुरुष, 206 महिलाएं और 9 बच्चे शामिल थे. इन्हें 45 वाहनों में रवाना किया गया. इन वाहनों में 14 बसें, 4 मध्यम वाहन, 26 छोटे वाहन और 2 दोपहिया वाहन शामिल थे. दूसरी ओर, पहलगाम की ओर रवाना हुए जत्थे में 2087 पुरुष, 469 महिलाएं, 3 बच्चे, 81 साधु और लगभग 28 साध्वियां शामिल थीं. इन्हें 95 वाहनों के जरिए गंतव्य के लिए भेजा गया.
अमरनाथ यात्रा इस साल 3 जुलाई से शुरू हुई थी. अब तक कुल 3.42 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं और वीरवार शाम तक यह संख्या 3.5 लाख के पार पहुंच गई. यात्रा का समापन अभी 16 दिन बाद होगा और श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार जारी है. प्रशासन की तरफ से यात्रा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से चलाने के पूरे इंतजाम किए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को बड़ी संख्या में आने की प्रेरणा मिल रही है.
सुरक्षा को लेकर इस बार खास इंतजाम किए गए हैं. इस साल अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए यात्रा की अवधि केवल 38 दिन तय की गई है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए सेना, BSF, CRPF, SSB और स्थानीय पुलिस की तैनाती के अलावा केंद्रीय बलों की 180 अतिरिक्त कंपनियां लगाई गई हैं.
देशभर से श्रद्धालु अब भी जम्मू पहुंच रहे हैं और बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए पवित्र यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियां चौकसी बरत रही हैं ताकि यात्रा निर्विघ्न पूरी हो सके.