Rajouri Search Operation: राजौरी में सर्च ऑपरेशन के दौरान गोला बारुद बरामद, सुरक्षाबल एलर्ट...
Weapons and Ammunation recovered from Jungle: सर्च ऑपरेशन के दौरान गोला बारुद बरामद. सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने 1 पिस्टल और 8 गोलियां की बरामद.
Latest Photos


Jammu and Kashmir: राजौरी के नोशेरा में सर्च ऑपरेशन के दौरान सिक्योरिटी फोर्सेज़ ने 1 पिस्टल और 8 गोलियां बरामद की है.
राजौरी जिले की नौशहरा तहसील में सुरक्षाबलों की ओर से एक तलाशी अभियान चलाया गया जिस में एक सफेद कपड़े में एक पिस्टल और 8 गोलियां बरामद हुई हैं. सिक्योरिटी एजेंसियों के इंपुट पर नौशहरा के दंडसेर गांव में ये तलाशी अभियान चलाया गया था.
गौरतलब है कि पुलिस थाना नौशहरा में मामला दर्ज कर इस की जांच शुरू कर दी गई है.
राजौरी जिले की नौशहरा तहसील में सुरक्षाबलों की और से एक तलाशी अभियान चलाया गया. जिसमें एक सफेद कपड़े में एक पिस्टल और 8 गोलियां बरामद हुई हैं। कपड़े पर 786 और इंशा अल्लाह लिखा हुआ है.
पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट के आधार पर नौशहरा के दंडसेर गांव में एक त्लासभी अभियान छेड़ा जिस में यह सब बरामद हुआ है. पुलिस थाना नौशहरा मैं एक मामला दर्ज कर इस की जांच शुरू कर दी गई है.