School reopening Kargil: सीईसी कारगिल ने राखी बैठक,विंटर वेकेशनस के बाद स्कूलों को फिर से खोलने का लिया निर्णय

Written By Shivani Thakur Last Updated: Feb 26, 2024, 07:23 PM IST

Schools reopen March 15:एलएएचडीसी, कारगिल के अध्यक्ष पार्षद, डॉ. मोहम्मद जाफर अखून ने आज विंटर वेकेशनस के बाद जिले में स्कूलों को फिर से खोलने से संबंधित एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की.इस दौरान कार्यकारी पार्षद, पर्यटन, काचो मोहम्मद फ़िरोज़, कार्यकारी पार्षद, समाज कल्याण, आगा सैयद मुजतबा, कार्यकारी पार्षद, शिक्षा, जाकिर हुसैन, उपायुक्त/सीईओ, एलएएचडीसी, कारगिल, श्रीकांत सुसे और मुख्य शिक्षा अधिकारी, कारगिल, एस.डी. वांग्याल बैठक में उपस्थित रहे.

बैठक के दौरान, गहन विचार-विमर्श किये जाने के बाद यह निर्णय लिया गया कि, वर्तमान मौसम की स्थिति को देखते हुए, भारी बर्फबारी को देखते हुए , और जांस्कर, द्रास और सांकू के ताइसुरु सहित विभिन्न इलाकों में पहुंच संबंधी मुद्दों और  छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, स्कूल 15 मार्च 2024 तक फिर से खुलेंगे.सीईसी ने संबंधित अधिकारियों को स्कूलों को फिर से खोलने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया.