कब तक बनेगा कटरा-अमृतसर-दिल्ली एक्सप्रेसवे ? कटरा के डीसी ने लिया साइट का जायजा
कटरा के डिप्टी कमिश्नर ने हाल ही में मौक़े पर पहुंचकर सारे कामकाज का जायज़ा लिया और अफ़सरान को ज़रूरी हिदायत दी. इसके अलावा डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि इस रूट पर संभलकर गाड़ी चलाएं ताकि सड़क हादसों से बचा जा सके. वहीं, डीसी ने कहा कि जल्द ही इस एक्सप्रेस हाईवे का काम मुकम्मल कर लिया जाएगा जिससे कटरा आने वाले माता वैष्णो देवी के अक़ीदतमंदों को आसानी होगी.
Latest Photos


जम्मू Delhi-Katra Expressway: दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे पर काम काफी तेज़ी से चल रहा है. इसी बीच डिप्टी कमिश्नर रियासी विश्वपाल कटरा में चल रहे एक्सप्रेस हाईव के काम का जायज़ा लिया. कटरा-अमृतसर-दिल्ली के बीच 6 लेन हाईवे को तैयार किया जा रहा है जिसका तामीराती काम तेज़ी से जारी है.
कटरा के डिप्टी कमिश्नर ने हाल ही में मौक़े पर पहुंचकर सारे कामकाज का जायज़ा लिया और अफ़सरान को ज़रूरी हिदायत दी. इसके अलावा डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि इस रूट पर संभलकर गाड़ी चलाएं ताकि सड़क हादसों से बचा जा सके. वहीं, डीसी ने कहा कि जल्द ही इस एक्सप्रेस हाईवे का काम मुकम्मल कर लिया जाएगा जिससे कटरा आने वाले माता वैष्णो देवी के अक़ीदतमंदों को आसानी होगी.
बता दें कि इस दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेवे की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2022 में रखी थी. जानकारी के मुताबिक इस एक्सप्रेसवे को मार्च 2024 तक जम्मू और जून 2025 तक काटरा तक पूरा किया जाना है इसको लेकर काम तेजी से चल रहा है. बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे का काम काफी हद तक पूरा भी हो गया है.
इस एक्सप्रेसवे के बनने से सबसे ज्यादा फायदा माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले भक्तों को होगा जो महज़ छ घंटे में दिल्ली से कटरा पहुंच सकेंगे. ये एक्सप्रेसवे वैष्णों देवी के अलावा सुल्तानपुरी लोधी, गोइंदवाल साहिल, तरनतारन और खडूर साहिब जैसे धार्मिक स्थलों को भी जोड़ेगा.