जम्मू-कश्मीर में बारिश का कहर: 20 से 23 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी, कई इलाके प्रभावित!

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 19, 2025, 01:42 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग ने 20 से 23 जुलाई तक प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान जम्मू संभाग के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही कई क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है.

भूस्खलन और बाढ़ की आशंका

मौसम विभाग ने इस अवधि में संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और पहाड़ियों से पत्थर गिरने की संभावना जताई है. भारी बारिश के कारण नदियों और स्थानीय नालों में जलस्तर बढ़ सकता है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और अचानक बाढ़ का खतरा बन सकता है. लोगों को सतर्क रहने और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है.

पिछले 24 घंटे में कहां-कहां हुई बारिश

हालांकि शुक्रवार को जम्मू में मौसम सामान्य रहा, लेकिन पुंछ जिले के राजपुरा मंडी इलाके में सबसे अधिक 62 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. कुछ अन्य क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली, जिससे तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई.

तापमान में आई गिरावट

बारिश की वजह से कई इलाकों में तापमान में गिरावट आई है. भद्रवाह में सबसे अधिक -6.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रहा. इसी तरह बनिहाल में -3.5 डिग्री, बटोत में -2.2 डिग्री और गुलमर्ग में -2.0 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. जम्मू में तापमान 0.8 डिग्री गिरकर 34.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि कुपवाड़ा और पहलगाम में भी हल्की गिरावट देखने को मिली.

कश्मीर संभाग में रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 0 से 5 डिग्री अधिक रहा जबकि जम्मू संभाग में यह सामान्य से 0 से 2 डिग्री अधिक रहा. गुलमर्ग में सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री और भद्रवाह में 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

निष्कर्ष: जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ दिन मौसम के लिहाज से चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. लोगों से अनुरोध है कि मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान दें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.