Manmohan Singh Funeral : दिल्ली के निगम बोध घाट पर पंच तत्वों में विलीन हो गए डॉ. मनमोहन सिंह !
Death of Ex PM Manmohan Singh : शनिवार सुबह तकरीबन साढ़े 9 बजे कांग्रेस दफ्तर से डॉ. मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा निकाली गई. सख़्त सेक्योरिटी के बीच यात्रा निगम बोध घाट पहुंची. इस यात्रा में बड़ी तादाद में लीडरान शामिल हुए और पूरे सरकारी ऐज़ाज़ के साथ डॉ. मनमोहन सिंह की आख़िरी रुसूमात अदा की गई. डॉ. सिंह को 21 तोपों की सलामी दी गई...
Latest Photos
Jammu and Kashmir : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की आख़िरी रुसूमात पूरे सरकारी ऐज़ाज़ के साथ दिल्ली के निगम बोध घाट पर अदा की गई. डॉ. मनमोहन सिंह की आख़िरी रुसूमात में राष्ट्रपति द्रौप्दी मुर्मू, पीएम मोदी, अमित शाह, राज नाथ सिंह, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई सीनियर लीडरान शामिल हुए.
आपको बता दें कि आज सुबह तकरीबन साढ़े 9 बजे कांग्रेस दफ्तर से डॉ. मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा निकाली गई. सख़्त सेक्योरिटी के बीच यात्रा निगम बोध घाट पहुंची. इस यात्रा में बड़ी तादाद में लीडरान शामिल हुए और पूरे सरकारी ऐज़ाज़ के साथ डॉ. मनमोहन सिंह की आख़िरी रुसूमात अदा की गई. डॉ. सिंह को 21 तोपों की सलामी दी गई...
बता दें कि मुल्क के Ex Prime Minister डॉ. मनमोहन सिंह के इंतेक़ाल पर 7 दिन का क़ौमी शोक का ऐलान किया गया है. डॉ. सिंह का 92 साल की उम्र में इंतक़ाल हो गया था. उन्होंने दिल्ली के AIIMS में आखिरी सांस ली.
डॉ. मनमोहन सिंह की ज़िन्दगी पर अगर नज़र डालें तो आप देखेंगे कि साल 1991 से 1996 तक डॉ. मनमोहन सिंह भारत के Finance Minister रहे. इस दौरान उन्होंने मआशी इस्लाहात की एक जामे पॉलिसी लागू की. जिसे दुनिया भर में सराहा गया. इन सुधारों ने भारत को मआशी बोहरान से उबार कर एक नई दिशा दी...
साल 1991 में मनमोहन सिंह पहली बार राज्यसभा के सदस्य बने. 2019 में राजस्थान से राज्यसभा सदस्य बने. 1998 से 2004 तक जब बीजेपी सत्ता में थी. डॉ. सिंह राज्यसभा में अपोज़ीशन लीडर रहे. उन्होंने 1999 में साउथ दिल्ली से लोकसभा चुनाव भी लड़ा लेकिन कामयाबी नहीं मिली. 2004 के आम चुनावों के बाद 22 मई को उन्हें भारत का पीएम मुक़र्रर किया गया. उन्होंने 2009 में दूसरी बार पीएम पद की शपथ ली और 2014 तक इस पद पर बने रहे...
गौरतलब है कि डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को अनडिवाइडिड इंडिया के पंजाब प्रोविंस के एक गांव में हुआ था. मनमोहन सिंह के इंतेक़ाल पर पूरे मुल्क में ग़म की लहर. बड़ी सियासी लीडरान उन्हें ख़िराजे अक़ीदत पेश कर रहे हैं. वज़ीरे आज़म मोदी वज़ीरे दाख़िला अमित शाह जेपी नड्डा समेत कई बड़े लीडरान ने मनमोहन सिंह की रिहाइशगाह परुहंच कर खिराजे अक़ीदत पेश किया. वहीं, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने भी खिराजे अक़ीदत पेश किया...