जम्मू कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को एक ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया. ये ग्रेनेड किश्तवाड़ के जरगर मोहल्ले के पास से बरामद हुआ है.
इस घटना की जानकारी मिलते ही फौरन पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और इस ग्रेनेड को फौरन कब्जे़ में ले लिया. मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस को पता चला कि ये हैंड ग्रेनेड काफी पुराना है.
किश्तवाड़ के एसएसपी अब्दुल कयूम ने बताया कि इस ग्रेनेड की जानकारी उन्हें जरगर मोहल्ले के एक निवासी ने फोन कर दी थी. जिसके बाद पुलिस फौरन हरकत में आ गई और बम निरोधन दस्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई.
एसएसपी कयूम ने कहा, 'ग्रेनेड जंग लगी हालत में है, जिससे पता चलता है कि ये बहुत लंबे समय से वहां पड़ा हुआ था. करीब चार-पांच महीने पहले यहां कुछ निर्माण कार्य हुआ था और मलबा यहां डाल दिया गया था. प्रथम दृष्टया, ऐसा लग रहा था कि ये ग्रेनेड मलबे में मौजूद था और हाल की बारिश के कारण मलबे में ऊपर आकर दिखाई देने लगा.'
एसएसपी कयूम ने कहा कि, अब इस हैंड ग्रेनेड को कब्जे में लेकर पुलिस ने आगे की जांच शुरु कर दी है.