Security Alert : अमरनाथ यात्रा के दौरान कठुआ बॉर्डर पर दिखे संदिग्ध, सर्च ऑपरेशन जारी!

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 16, 2025, 01:04 PM IST

Jammu and Kashmir : अमरनाथ यात्रा के बीच जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर के पास दो संदिग्धों के देखे जाने से हड़कंप मच गया है. यह घटना सोमवार देर रात लोखली गांव में हुई, जब एक ग्रामीण ने बताया कि दो अजनबी लोगों ने उसे रोककर पक्का कोठा की तरफ ले जाने की कोशिश की. ग्रामीण ने सूझबूझ दिखाते हुए मौका पाकर वहां से भाग निकला और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.

सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया. यह अभियान रातभर चला और मंगलवार सुबह तक जारी रहा. इस ऑपरेशन में डीएसपी ऑपरेशन सांबा दीपक जसरोटिया, डीएसपी हीरानगर अश्विनी शर्मा और सेना के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे.

सुरक्षा बलों ने उस स्थान की भी गहन जांच की, जहां संदिग्धों के दिखाई देने की बात सामने आई. इस तलाशी में एसपी सांबा गारू लराम भारद्वाज, डीएसपी डॉ. सुमित शर्मा और सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. उन्होंने इलाके को चारों ओर से घेरकर सघन जांच की.

बरसात के मौसम और अमरनाथ यात्रा के दौरान पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें आम बात होती हैं. ऐसे समय में सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही अलर्ट पर होती हैं. सूत्रों का कहना है कि घुसपैठ की यह कोशिश जंगल और नाले के रास्ते से की जा सकती है, इसलिए हर कोने की बारीकी से तलाशी ली जा रही है.

स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन ऑपरेशन तेज़ी से जारी है. सुरक्षा एजेंसियों का लक्ष्य है कि किसी भी तरह की आतंकी साजिश को समय रहते रोका जा सके और अमरनाथ यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा कराया जाए.