Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में होने वाली श्री मचैल माता यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने दिशा-निर्देश (Advisory) जारी कर दिए हैं. यात्रा 25 जुलाई 2025 से शुरू हो रही है और प्रशासन ने श्रद्धालुओं की संख्या और यात्रा के नियमों को लेकर सख्ती बरती है.
एडवाइजरी के अनुसार, हर दिन अधिकतम 8,000 तीर्थयात्रियों को ही गुलाबगढ़ बेस कैंप से मचैल माता मंदिर तक पैदल यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी. इसमें से 6,000 श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं, जबकि 2,000 श्रद्धालुओं को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा सरनकूट, गुलाबगढ़ और चिशोटी में बने रजिस्ट्रेशन काउंटरों पर दी जाएगी.
बिना वैध पहचान पत्र और रजिस्ट्रेशन स्लिप के किसी भी श्रद्धालु को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. जिला प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान आधार कार्ड जैसे कोई वैध पहचान पत्र और पंजीकरण प्रमाणपत्र जरूर साथ रखें.
यात्रा मार्ग में चिकित्सा टीमों की भी तैनाती की गई है ताकि आपात स्थिति में तत्काल चिकित्सा सहायता दी जा सके. साथ ही किश्तवाड़ से गुलाबगढ़, गुलाबगढ़ से मचैल और वापस लौटने की अनुमति सिर्फ सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक दी जाएगी.
एक और महत्वपूर्ण निर्देश यह है कि गुलाबगढ़ के आगे किसी भी निजी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी. श्रद्धालुओं को आगे का सफर पैदल ही तय करना होगा.
प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह दिशा-निर्देश जारी किए हैं और सभी से अनुरोध किया है कि वे नियमों का पालन करें, जिससे यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न हो सके.