Assembly Election Third Phase Polling Live Updates : शाम 5 बजे तक 65.48 फीसदी लोगों ने किया वोट, उधमपुर में जमकर वोटिंग ! 

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान जारी हैं. घाटी के लोग जमकर वोट कर रहे हैं. कुल 7 जिलों की 40 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. 

Assembly Election Third Phase Polling Live Updates : शाम 5 बजे तक 65.48 फीसदी लोगों ने किया वोट, उधमपुर में जमकर वोटिंग ! 
Stop
LIVE Blog

Jammu and Kashmir : जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में घाटी के 7 जिलों की 40 सीटों पर लगातार वोटिंग हो रही है. आज शाम 05:00 बजे तक 65.48 फीसदी मतदान हुआ है. 

बता दे कि दोपहर एक बजे तक उमधमपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग 72.91%% दर्ज की गई. वहीं, बारामूला में सबसे कम 55.73% वोटिंग हुई है...

01 Oct 2024
17:58 PM

'शाम 5 बजे तक 40 सीटों पर वोटिंग के आंकड़े'

जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में घाटी के 7 जिलों की 40 सीटों पर लगातार वोटिंग हो रही है. आज शाम 05:00 बजे तक उमधमपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग 72.91% दर्ज की गई. वहीं, बारामूला में सबसे कम 55.73% वोटिंग हुई है...   

घाटी की सभी 40 सीटों पर शाम पांच बजे तक दर्ज किए गए मतदान के आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं - 

jk assembly election polling updates

17:56 PM

'शाम 5 बजे तक उधमपुर में जमकर वोटिंग'

जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में घाटी के 7 जिलों की 40 सीटों पर लगातार वोटिंग हो रही है. आज शाम 05:00 बजे तक उमधमपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग 72.91% दर्ज की गई. वहीं, बारामूला में सबसे कम 55.73% वोटिंग हुई है...   

इसके अलावा, घाटी के सभी सात जिलों पर हो रहे मतदान के आंकड़े कुछ इस तरह हैं - 

बांदीपुरा - 63.33%  
बारामूला - 55.73%
जम्मू - 66.79%
कठुआ - 70.53% 
कुपवाड़ा - 62.76% 
सांबा - 72.41% 
उधमपुर - 72.91%

15:49 PM

'दोपहर 3 बजे तक जमकर वोटिंग'

जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में घाटी के 7 जिलों की 40 सीटों पर लगातार वोटिंग हो रही है. आज दोपहर 03:00 बजे तक उमधमपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग 64.43% दर्ज की गई. वहीं, बारामूला में सबसे कम 46.09% वोटिंग हुई है...   

इसके अलावा, घाटी के सभी सात जिलों पर हो रहे मतदान के आंकड़े कुछ इस तरह हैं - 

बांदीपुरा-53.09%
बारामूला-46.09%
जम्मू-56.74%
कठुआ- 62.43%
कुपवाड़ा-52.98%
सांबा-63.24%
उधमपुर-64.43%

 

12:26 PM

'पाकिस्तानी रिफ्यूजी ने किया वोट'

सांबा जिला की तीन सीटों पर मतदान जारी है. ऐसे में, वेस्ट पाकिस्तानी रेफ्यूजी भी पहली बार अपने वोटिंग राइट का इस्तेमाल कर रहे हैं. बता दें कि वह काफी जोश के साथ मतदान कर रहे हैं. 

वेस्ट पाकिस्तानी रेफ्यूजी परिवारों का कहना है धारा 370 हटने के बाद, वे पहली बार मतदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा वे इस बात पर बेहद खुश हैं कि उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिला है. 

west pakistan refugees cast vote in samba, samba, jk assembly elections,

12:26 PM

'पहली बार वोट करने पहुंचा वाल्मीकि सामज'

जम्मू कश्मीर के जम्मू संभाग में रहने वाले वाल्मीकि समाज के लोग आज काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि उन्होंने पहली बार मतदान करने का हक मिला है. 
jammu kashmir assembly elections

12:05 PM

'गुलाम नबी आजाद ने की वोट की अपील'

पूर्व मुख्यमंत्री और DPAP चीफ गुलाम नबी आजाद आज सुबह तड़के ही वोट करने पहुंच गए. उन्होंने गांधीनगर स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डालने के बाद घाटी की जनता से वोट करने की अपील की है...

 

ghulam nabi azad, jammu kashmir assembly election 2024, third phase polling updates

12:04 PM

'उधमपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग'

जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में जमकर वोटिंग हो रही है. घाटी के 7 जिलों में सुबह 11:00 बजे तक उमधमपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग 33.84% दर्ज की गई. वहीं, बारामूला में सबसे कम 23.20% वोटिंग हुई है...   


उधमपुर में अब तक कुल मतदान प्रतिशत 33.84% रहा है. जिसमें अलग-अलग विधानसभाओं के आंकड़े कुछ इस तरह हैं - 

1. उधमपुर पश्चिम - 32.09%
2. उधमपुर पूर्व - 34.50%
3. चेनानी - 34.67%
4. रामनगर - 34.30%

Latest news

Powered by Tomorrow.io