Assembly Election Third Phase Polling Live Updates : शाम 5 बजे तक 65.48 फीसदी लोगों ने किया वोट, उधमपुर में जमकर वोटिंग !
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान जारी हैं. घाटी के लोग जमकर वोट कर रहे हैं. कुल 7 जिलों की 40 सीटों पर मतदान किया जा रहा है.
Latest Photos
LIVE Blog
Jammu and Kashmir : जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में घाटी के 7 जिलों की 40 सीटों पर लगातार वोटिंग हो रही है. आज शाम 05:00 बजे तक 65.48 फीसदी मतदान हुआ है.
बता दे कि दोपहर एक बजे तक उमधमपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग 72.91%% दर्ज की गई. वहीं, बारामूला में सबसे कम 55.73% वोटिंग हुई है...