Jammu Kashmir Elections Phase 1 polling Live: शाम 5 बजे तक किश्तवाड़ में हुई बंपर वोटिंग, पुलवामा में सबसे कम !  

जम्मू कश्मीर में 7 जिलों के मतदाता आज अपनी सरकार चुनने के लिए वोट करेंगे. असेंबली इलेक्शन के पहले चरण में घाटी की 24 सीटों पर वोटिंग होगी. आज शाम 5 बजे तक कुल 58.19 % मतदान दर्ज किया गया है.  

Jammu Kashmir Elections Phase 1 polling Live: शाम 5 बजे तक किश्तवाड़ में हुई बंपर वोटिंग, पुलवामा में सबसे कम !  
Stop
LIVE Blog

Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर में 7 जिलों के मतदाता आज अपनी सरकार चुनने के लिए वोट करेंगे. असेंबली इलेक्शन के पहले चरण में घाटी की 24 सीटों पर वोटिंग होगी. बता दे कि पहले फेज में कश्मीर के 16 और जम्मू के 8 असेंबली हल्कों में वोटर्स उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे... 

जम्मू कश्मीर के मतदाता तकरीबन 10 साल बाद वोट कर रहे हैं. मतदाता आज शाम 6 बजे तक वोट कर सकेंगे.

वोटिंग जारी है...
 

18 Sep 2024
18:34 PM

शाम 5 बजे तक किश्तवाड़ में पड़े सबसे ज्यादा वोट, पुलवामा में सबसे कम !  

जम्मू कश्मीर असेंबली इलेक्शन में शाम 5 बजे तक कुल 58.19% फीसदी वोट दर्ज किया गया है. बता दें कि घाटी के सात जिलों की 24 असेंबली सीटों पर वोटिंग जारी है. 

गौरतलब है कि शाम 5 बजे तक हुई वोटिंग में सबसे ज्यादा मतदान किश्तवाड़ में 77.23 फीसदी वोट डाले गए. जबकि पुलवामा हल्के में कुल 43.87 फीसद वोट दर्ज किया गया है. 

असेंबली इलेक्शन के पहले फेज में घाटी के 7 जिलों में वोटिंग जारी है. जिनमें अब तक हुए वोट को प्रतिशत कुछ इस प्रकार है :-

अनतंनाग  54.17%
डोडा        69.33 %
किश्तवाड़ 77.23 %
कुलगाम    59.62 %
पुलवामा    43.87 %
रामबन      67.71 %
शोपियां      53.64 % 

jammu kashmir polling updates

14:10 PM

दोपहर 1 बजे तक पुलवामा में सबसे कम वोटिंग !

जम्मू कश्मीर असेंबली इलेक्शन में दोपहर 1 बजे तक कुल 41.17 फीसदी वोट दर्ज किया गया है. दोपहर 1 बजे तक हुई वोटिंग में सबसे ज्यादा मतदान किश्तवाड़ की पैडर-नागसेनी असेंबली सीट पर 56.48 फीसदी वोट हुआ है. जबकि पुलवामा के त्राल असेंबली हल्के में कुल 26.75 फीसद वोट दर्ज किया गया है. 
 

गौरतलब है कि असेंबली इलेक्शन के पहले फेज में घाटी के 7 जिलों में वोटिंग जारी है. जिनमें 1 बजे तक हुए वोट को प्रतिशत कुछ इस प्रकार है :-

अनतंनाग 37.90 %
डोडा       50.81 %
किश्तवाड़ 56.86 %
कुलगाम    39.91 %
पुलवामा    29.84 %
रामबन      49.68 %
शोपियां      38.72 % 

11:39 AM

11 बजे तक किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा वोटिंग

जम्मू कश्मीर में आज सुबह 11 बजे तक 26.72 फीसदी मतदान हुआ है. घाटी की 24 असेंबली सीटों में सबसे ज्यादा किश्तवाड़ में 32.69% फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, पुलवामा असेंबली हल्के में सबसे कम 20.37 % वोटिंग हुई है...

jammu kashmir assembly election 2024, polling update till 11 am,

11:19 AM

जम्मू में जारी वोटिंग के दौरान, फर्स्ट टाइम वोटर काफी उत्साहित दिख रहे हैं. ऐसी ही एक फर्स्ट टाइम वोटर ने कहा कि हमारा यूथ ही भविष्य निर्धारित करता है. इसीलिए मैंने भी घाटी के भविष्य के लिए वोट किया है... 

 

 

 

11:02 AM

फर्स्ट टाइम वोटर्स की कमी नहीं...

जम्मू कश्मीर तकरीबन 10 साल बाद हो रहे असेंबली इलेक्शन में पहली बार वोट करने वाले बहुत से नौजवान हैं. कुलगाम हल्के में वोट करने पहुंचे इन फर्स्ट टाइम वोटर्स ने कहा कि उन्होंने घाटी में चैन-ओ-अमन, डेवलपमेंट और बेखौफ जिंदगी के मकसद के साथ वोट किया है...jammu kashmir assembly election 2024, polling update, kulgam, first time voters,  

10:42 AM

ghulam ahmad mir vote, jammu kashmir assembly election 2024,गुलाम अहमद मीर ने डाला वोट !

जम्मू कश्मीर कांग्रेस के सीनियर लीडर गुलाम अहमद मीर ने आज सुबह मतदान किया. अनंतनाग की डूरू असेंबली से उम्मीदवार गुलाम अहमद ने कहा कि जम्मू कश्मीर बीते 10 सालों से दिल्ली से चलाया जा रहा. घाटी की सत्ता में बदलाव की नीयत साथ ही हमने वोट डाला है. ताकि जम्मू कश्मीर में खुशहाली आए और घाटी के लोगों को फायदा हो.  

Latest news

Powered by Tomorrow.io