Hockey Match : पुंछ में इंटर डिस्ट्रिक्ट यूटी लेवल हॉकी मुकाबले का उद्घाटन !

Written By Vipul Pal Last Updated: Oct 04, 2024, 07:40 PM IST
AMP

Jammu and Kashmir : पुंछ के डिस्ट्रिक्ट यूथ सर्विस और स्पोर्ट्स डिपार्टमेन्ट की ओर से बॉयज हायर सेकंडरी स्कूल के एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान में इंटर डिस्ट्रिक्ट यूटी लेवल हॉकी मुकाबले का उद्घाटन किया गया. 

इस मुकाबले में 14 साल से 19 साल के बीच की लड़कियां शामिल हुई. कॉम्पटीशन में जम्मू और कश्मीर डिवीजन की कुल पांच टीमों ने पार्टीसिपेट किया. उद्घाटन प्रोग्राम में प्लेयर्स, डिपार्टमेन्ट के वर्कर्स के साथ बड़ी तादाद में खेल प्रेमियों ने हिस्सा लिया. 

प्रोग्राम की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट यूथ सर्विस और स्पोर्ट्स ऑफिसर मूलराज उत्तम ने की. बतौर चीफ गेस्ट एस पी ऑपरेशन सचिन गुप्ता भी शामिल हुए. इफ्तेताह मैच अंडर- 19  बारामूला और जम्मू की टीमों के बीच खेला गया. जिसमें सबसे बेहतरीन गेम का परफोर्म करते हुए बारामूला को जम्मू ने 8-0 से शिकस्त दी...