Drug Peddler Arrested : पुंछ के मेंढर में नशा तस्करों की जमीन कुर्क !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jun 21, 2024, 07:39 PM IST
AMP

Jammu and Kashmir : कश्मीर घाटी में नशे के खात्मे को लेकर जम्मू कश्मीर पुलिस कार्रवाई रही है. पुंछ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र मेंढर में शुक्रवार को पुलिस ने दो कुख्यात अपराधी और नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की. पुलिस ने दोनों की संपति कुर्क कर ली है.

बता दें कि पुलिस ने मेंढर सब डिविजन के गोलद मलकपुर गांव में दो भाइयों, मोहम्मद जाहिर और अखमत हुसैन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए, एक मकान (1500 स्क्वायर फीट) और तीन वाहन जब्त किए हैं. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने आरोपियों के वाहनों में सिकर्पियो, वेगनर, एको कुल मिला कर 40 से 45 लाख की संपति को कुर्क किया है. 

वहीं, पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ मेंढर थाने में विभिन्न धाराओं में नशा तस्करी समेत अपराधिक मामले दर्ज हैं और आज उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर SDPO भूपिंदर कुमार, थाना प्रभारी दीपक कटोच, नायब तहसीलदार समेत अन्य अधिकारियों ने कार्यवाही की...