Jammu and Kashmir : नियंत्रण रेखा के पास स्थित जलास गांव के भेरा क्षेत्र में शुक्रवार तड़के अचानक भीषण आग लग गई. जंगल में उठती आग की लपटों ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई.
ग्रामीणों ने तुरंत पुंछ के विधायक और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. फायर ब्रिगेड और फॉरेस्ट प्रोटेक्शन फोर्स की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने में जुट गईं.
फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं. अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है.