Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चल रहे अभियान को आगे बढ़ाते हुए सेना ने पुंछ जिले में 'ऑपरेशन शिवशक्ति' शुरू किया है. बुधवार को पुंछ के कसलियां क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया. ये आतंकी सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.
सेना की व्हाइट नाइट कोर ने X (Twitter) पर जानकारी दी कि जवानों ने LoC के पास दो संदिग्धों की गतिविधि देखी. सतर्क सैनिकों ने उन्हें ललकारा और तुरंत गोलीबारी शुरू हो गई. जवाबी फायरिंग में दोनों आतंकवादी ढेर हो गए. उनके पास से तीन हथियार भी बरामद किए गए हैं. सेना ने कहा कि यह कार्रवाई त्वरित और सटीक थी, जिससे आतंकियों की साजिश नाकाम हो गई.
इस ऑपरेशन को ‘शिवशक्ति’ नाम दिया गया है और इसमें भारतीय सेना, खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त भूमिका रही. अभी भी क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और आतंकी आसपास छिपा न हो.
सेना ने बताया कि यह मुठभेड़ मंगलवार देर रात शुरू हुई, जब देगवार सेक्टर के मालदीवलन इलाके में दो संदिग्धों की हरकत देखी गई. इनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर जवानों ने कार्रवाई की और दोनों को ढेर कर दिया.
इससे पहले रविवार को श्रीनगर में सेना ने 'ऑपरेशन महादेव' चलाया था. इस ऑपरेशन में पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड और दो अन्य पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया गया था. मारे गए आतंकियों में सुलेमान उर्फ सुलेमानी, जिबरान और अबू हमजा शामिल थे.
लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से साफ है कि सेना जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पूरी तरह से सतर्क है और किसी भी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के लिए तैयार है. सुरक्षा बलों का कहना है कि आने वाले समय में आतंकवाद के खिलाफ और सख्त कदम उठाए जाएंगे.