Search Operation : पुंछ में दिखे संदिग्ध लोग सर्च ऑपरेशन शुरू !

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 24, 2025, 11:36 AM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, पुंछ जिले में संदिग्ध गतिविधियों की खबर मिलने पर सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.​

स्थानीय लोगों ने गुरसाई, फमरनार, किकर मोड़, जबदान गली, हरनी, मेंढर के ब्रेला, कस्बलारी और सुरनकोट के बफलियाज जंगल में कुछ संदिग्ध लोगों को देखा, जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी. इसके बाद, पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहन शर्मा की निगरानी में इन क्षेत्रों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया.​

इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने ड्रोन और स्निफर डॉग्स की मदद से इलाके की गहन तलाशी ली. अब तक 20 से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, और कुछ सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.​

इससे पहले, 23 अप्रैल को पहलगाम के बैसारन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी और 17 अन्य घायल हुए थे. इस हमले की जिम्मेदारी 'कश्मीर रेजिस्टेंस' नामक संगठन ने ली थी. भारत सरकार ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है, हालांकि पाकिस्तान ने इसमें किसी भी प्रकार की संलिप्तता से इनकार किया है.​

इस हमले के बाद, भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने राजनयिक संबंधों को घटाया है, सिंधु जल संधि को निलंबित किया है, और मुख्य भूमि सीमा पार को बंद कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब यात्रा को बीच में ही रद्द कर दिल्ली पहुंच कर CCS की बैठक की, जबकि गृह मंत्री अमित शाह ने हमले की जगह का दौरा किया और पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की.​

पुंछ और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों की सतर्कता बढ़ा दी गई है, और तलाशी अभियान जारी है. स्थानीय निवासियों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की खबर तुरंत पुलिस को दें...