Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से हुई भारी गोलाबारी में 13 नागरिकों की दर्दनाक मौत हो गई और 59 लोग घायल हो गए हैं. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. घायलों में से 44 लोग पुंछ जिले के निवासी हैं. सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान की सेना ने LoC (नियंत्रण रेखा) के पास कई इलाकों में अचानक भारी फायरिंग शुरू कर दी, जिसका भारतीय सेना ने मजबूती से जवाब दिया.
यह गोलाबारी तब और तेज हो गई जब हाल ही में भारत ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर उन्हें तबाह किया था. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सात और आठ मई की रात को पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर में भी छोटे और बड़े हथियारों से फायरिंग की गई. भारतीय सेना ने इसका प्रभावशाली और सटीक जवाब दिया.
सीमा पर हालात को देखते हुए जम्मू क्षेत्र के पांच सीमावर्ती जिलों में प्रशासन ने सभी स्कूल और कॉलेज गुरुवार को भी बंद रखने के आदेश दिए हैं. लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और बेवजह सीमा के नजदीक न जाएं. सेना और स्थानीय प्रशासन स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं.
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. भारत सरकार ने पहले ही पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि किसी भी नापाक हरकत का कड़ा जवाब दिया जाएगा. फिलहाल सीमावर्ती इलाकों में लोगों में डर का माहौल है और प्रशासन ने हर जरूरी इंतजाम किए हैं ताकि आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.