Jammu and Kashmir : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 24 मई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले का दौरा कर सकते हैं. उनके इस दौरे का मकसद बीते दिनों पाकिस्तान की ओर से हुई सीमा पार गोलीबारी में मारे गए स्थानीय नागरिकों के परिवारों से मुलाकात करना है.
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, राहुल गांधी इन पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका हालचाल जानेंगे और उन्हें सांत्वना देंगे. यह दौरा मानवीयता के नाते किया जा रहा है ताकि वह प्रभावित परिवारों की पीड़ा को करीब से समझ सकें.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान की ओर से पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास भारी गोलीबारी की गई थी, जिसमें कुछ नागरिकों की जान चली गई थी. इस घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है और लोग डरे हुए हैं.
राहुल गांधी पहले भी कई बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आ चुके हैं और उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित करने की कोशिश की है. उनका यह दौरा एक बार फिर राजनीतिक से ज्यादा मानवीय संवेदना पर आधारित नजर आ रहा है.
हालांकि, अभी तक कांग्रेस पार्टी की ओर से इस दौरे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने संभावित यात्रा को ध्यान में रखते हुए तैयारियां शुरू कर दी हैं.
अगर यह दौरा होता है, तो यह राहुल गांधी के लिए जम्मू-कश्मीर में लोगों से सीधे संवाद करने और संवेदनशील मुद्दों पर अपनी मौजूदगी दिखाने का एक और मौका होगा.
यह दौरा न केवल पीड़ित परिवारों के लिए भावनात्मक सहारा हो सकता है, बल्कि इससे केंद्र सरकार पर भी ध्यान देने का दबाव बढ़ सकता है कि सीमावर्ती इलाकों में नागरिकों की सुरक्षा को लेकर और ठोस कदम उठाए जाएं.