पुंछ में आतंकी ठिकाने पर छापा, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद!

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 11, 2025, 03:44 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है. वीरवार शाम को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रूप से एक सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया. यह कार्रवाई पुंछ जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर दूर स्थित खन्नेत्तर गांव में की गई.

सूचना के अनुसार, पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि इस इलाके में संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं. इस पर एसएसपी पुंछ के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहन शर्मा की अगुवाई में एक टीम ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू किया. सुरक्षाबलों ने पहले पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की और उसके बाद घरों व बंजर इलाकों की बारीकी से तलाशी ली.

तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को एक संदिग्ध ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ. इसमें दो पिस्तौल, 24 मैगजीन, 9 एमएम कारतूस, यूबीजीएल, 6 हथगोले, दो IED, एक इलेक्ट्रॉनिक सेट और एक हाथ की घड़ी शामिल है. बरामद आईईडी और हथगोलों से यह स्पष्ट होता है कि किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी चल रही थी.

पुलिस ने तुरंत बरामद सामान को जब्त कर लिया है और इलाके में तलाशी अभियान जारी है. इस संबंध में एक मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन हथियारों को वहां किसने छिपाया और इसका मकसद क्या था.

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह बरामदगी क्षेत्र में आतंकियों की सक्रियता का संकेत देती है, लेकिन वे किसी भी हाल में शांति भंग नहीं होने देंगे. स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें.