India Pakistan Tension : राजौरी और पुंछ में 24x7 हेल्पलाइन नंबर जारी, Emergency में यहां करें Contact!

Written By Vipul Pal Last Updated: May 07, 2025, 08:35 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों के लोगों की सुरक्षा और सहायता के लिए जिला प्रशासन ने बड़ी पहल की है. प्रशासन ने दोनों जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित कर 24 घंटे चालू रहने वाले हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर नागरिक कभी भी संपर्क कर सकते हैं.

राजौरी जिला प्रशासन ने डीसी ऑफिस राजौरी में कंट्रोल रूम बनाया है, जो दिन-रात काम करेगा. किसी भी आपातकालीन स्थिति, सूचना या सहायता के लिए लोग इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं —
📞 01962-260207
📞 01962-260033

इसी तरह पूंछ जिला प्रशासन ने भी डीसी ऑफिस पूंछ में कंट्रोल रूम स्थापित किया है. वहां भी नागरिकों की सहायता के लिए अधिकारी 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे. पूंछ के नागरिक इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं —
📞 01965-220258
📞 90862-53188

प्रशासन की ओर से कहा गया है कि यह कदम नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. दोनों जिलों की पुलिस और प्रशासनिक टीमें किसी भी आपात स्थिति में पूरी तत्परता से काम कर रही हैं. अगर किसी को किसी तरह की जानकारी, समस्या, सहायता या कोई संदिग्ध गतिविधि की सूचना देनी हो, तो वह तुरंत दिए गए नंबरों पर कॉल कर सकता है.

जिला अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी समस्या या डर के बिना बेझिझक इन नंबरों पर संपर्क करें. प्रशासन हर नागरिक की सहायता करने और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

इस पहल से दोनों जिलों के लोगों को राहत मिलेगी और वे किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत प्रशासन से सहायता प्राप्त कर सकेंगे. प्रशासन ने यह भी कहा है कि नागरिकों को अफवाहों से बचना चाहिए और केवल आधिकारिक सूचना और हेल्पलाइन नंबरों पर ही भरोसा करना चाहिए.