Emotional Farewell in Rajouri : 43 साल बाद पाकिस्तान लौटेंगी दो बहनें, परिवार में छाया दुख का माहौल!

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 30, 2025, 08:15 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक भावुक पल देखने को मिला, जब दो सगी बहनें 43 साल बाद पाकिस्तान लौटने की तैयारी में जुटी हैं. ये दोनों बहनें कई साल पहले अपने चचेरे भाइयों से शादी कर भारत आई थीं और तब से यहीं अपने परिवार के साथ रह रही थीं.

अब कानूनी प्रक्रिया के चलते उन्हें पाकिस्तान वापस भेजा जा रहा है. यह खबर सुनते ही पूरे परिवार में दुख और मायूसी फैल गई है. दोनों बहनों का कहना है कि पाकिस्तान में अब उनका कोई करीबी रिश्तेदार भी नहीं बचा है, जो उनका सहारा बन सके। ऐसे में वहां जाकर रहना उनके लिए बेहद मुश्किल होगा.

परिवार वालों ने सरकार से अपील की है कि इन बहनों को यहीं भारत में रहने की अनुमति दी जाए. उनका कहना है कि 43 साल से भारत में बसे होने के बाद अब पाकिस्तान जाना उनके लिए किसी सजा से कम नहीं है.

गांव के लोग और रिश्तेदार भी इस बिछड़ते परिवार की पीड़ा को देखकर भावुक हैं. हर किसी की आंखों में आंसू हैं और सब यही कह रहे हैं कि बहनों को यहीं रहने की इजाजत मिलनी चाहिए.

परिजनों के मुताबिक, पाकिस्तान जाने का सफर लंबा, कठिन और असुरक्षित है. ऐसे में उनकी चिंता और भी बढ़ गई है.

इस मामले में अब सबकी निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं कि वह क्या फैसला लेता है और क्या इन बहनों को अपने परिवार के साथ यहीं रहने का मौका मिलेगा.