Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं अब यह बारिश मुसीबत भी बनती जा रही है. बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई, जिससे राजोरी, श्रीनगर और कटड़ा समेत कई जगहों पर जनजीवन प्रभावित हुआ. कटड़ा-सांझीछत के बीच हेलीकॉप्टर सेवा भी पूरे दिन बाधित रही.
राजोरी में कई रास्ते बंद
राजोरी जिले में भारी बारिश के चलते ख्वास-बड्डाल रोड पर जिग मोड़, समोट-तरगाई रोड और बुद्धल-गब्बर सड़क पर मलबा गिरने से यातायात पूरी तरह से बंद हो गया. प्रशासन इन सड़कों को दोबारा खोलने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. थन्नामंडी-बफलियाज-ढेरा की गली मार्ग का एक हिस्सा भी भारी बारिश के चलते ढह गया है.
कश्मीर में तापमान में भारी गिरावट
बारिश की वजह से कश्मीर घाटी में दिन और रात का तापमान लगभग बराबर हो गया है. श्रीनगर में अधिकतम तापमान सामान्य से 9.1 डिग्री गिरकर 21.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री दर्ज किया गया. गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 15.0 और पहलगाम में 19.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
जम्मू में भी राहत, लेकिन खतरा बरकरार
जम्मू में रात और सुबह की बारिश से मौसम सुहावना बना रहा. दिन में धूप और बारिश का मिश्रण देखने को मिला. यहां अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री और न्यूनतम 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कटड़ा, भद्रवाह और बटोत समेत कई अन्य स्थानों पर भी तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया.
फिर से भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. 21 से 23 जुलाई तक भी कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है, जिससे भूस्खलन, बाढ़ और पहाड़ों से पत्थर गिरने जैसी घटनाएं हो सकती हैं. लद्दाख में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.