Jammu and Kashmir : राजौरी जिले के बड़ाला मंग पुल के पास बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. 10 साल का एक बच्चा इसरार खान अपने पालतू बैल को बचाने के लिए नदी पार करने की कोशिश में फंस गया. नदी पार करते समय पानी का बहाव अचानक तेज हो गया और वह बीच धारा में फंस गया. जैसे ही घटना की जानकारी मिली, प्रशासन ने फौरन बचाव कार्य शुरू कर दिया.
रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम शामिल हुई. करीब तीन घंटे तक प्रयास किया गया. स्थानीय गोताखोर बच्चे तक तो पहुंच गए, लेकिन तेज बहाव के कारण वे भी वापस नहीं लौट पाए. हालात बिगड़ते देख भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर बुलाया गया. हेलीकॉप्टर की मदद से बच्चे और गोताखोरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
पूरे अभियान के दौरान जिला उपायुक्त राजौरी अभिषेक शर्मा, डीआईजी तेजिंदर सिंह, एसएसपी गौरव सिकरवार और सेना के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. उनकी निगरानी में रेस्क्यू ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा हुआ. स्थानीय लोगों ने सेना और प्रशासन का आभार जताया.
प्रशासन ने बार-बार चेतावनी दी है कि लोग नदियों और नालों के पास न जाएं, खासकर भारी बारिश के दौरान. इसके बावजूद लोग लापरवाही कर रहे हैं. घटना के दौरान बड़ी संख्या में लोग नदी के किनारे जमा हो गए थे और रेस्क्यू खत्म होने तक डटे रहे.
पुंछ जिले में भी बारिश के कारण पुलस्त नदी का जलस्तर बढ़ गया है. प्रशासन ने खतरे को देखते हुए छह परिवारों और मछुआरों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा. एसडीआरएफ की टीम ने खड़ी से लेकर कलाई पुल तक पांच जगहों से करीब 50 लोगों को निकाला.
टीम प्रभारी जाकिर हुसैन ने बताया कि नदी किनारे रह रहे लोगों को समझाया गया है कि वे सतर्क रहें और नदी के पास न जाएं. तेज बहाव और बढ़ता जलस्तर जानलेवा हो सकता है. प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें चौकसी बरत रही हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.