Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के चंबा सेरी इलाके में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बड़ा भूस्खलन (लैंडस्लाइड) हुआ है. इस वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (NH-44) को दोनों दिशाओं से पूरी तरह बंद कर दिया गया है. प्रशासन ने साफ कहा है कि जब तक मौसम ठीक नहीं होता और सड़क पूरी तरह से साफ नहीं हो जाती, तब तक यात्री यात्रा न करें.
अधिकारियों के मुताबिक, इलाके में लगातार बारिश हो रही है, जिससे सड़क से मलबा हटाने में कठिनाई आ रही है. मशीनें मौके पर काम कर रही हैं, लेकिन खराब मौसम के कारण काम में बाधा आ रही है.
प्रशासन की अपील:
अगर आप जम्मू से श्रीनगर या श्रीनगर से जम्मू की ओर यात्रा करने का सोच रहे हैं, तो सबसे पहले ताजा मौसम और सड़क की स्थिति की जानकारी जरूर लें.
यात्रियों से यह भी कहा गया है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक अपडेट का ही पालन करें.
प्रशासन और पुलिस विभाग दोनों मिलकर यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि रास्ता जल्द से जल्द खोला जाए और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का मौका मिल सके. तब तक सभी से संयम बरतने की अपील की गई है.