रामबन में बाढ़ का कहर: नाले में बहने से दो स्कूल Teachers की मौत!

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 30, 2025, 06:53 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के जिला रामबन में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में दो स्कूल शिक्षकों की जान चली गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब उधमपुर जिले के दो शिक्षक मोटरसाइकिल पर सवार होकर बटोत थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाला पार कर रहे थे. इसी दौरान अचानक आई बाढ़ ने उनकी बाइक को बहा दिया और दोनों शिक्षक पानी में डूब गए.

जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त नीले रंग की मोटरसाइकिल (JK-14D/9667) नाले में अनियंत्रित होकर गिर गई. हादसा रात को हुआ या सुबह, यह अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने फिलहाल इसे संदिग्ध मौत का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है.

दोनों शिक्षकों की पहचान संजय कुमार और जगदेव सिंह के रूप में हुई है. संजय कुमार प्राथमिक विद्यालय एससी मोहल्ला बटोटा (घोरड़ी जोन) में शिक्षक थे, जबकि जगदेव सिंह प्राइमरी स्कूल पटेयार (घोरड़ी जोन) में कार्यरत थे. दोनों रामनगर के रहने वाले थे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों शिक्षक 29 जुलाई से डाइट कुद में चल रहे उर्दू शिक्षण प्रशिक्षण कोर्स में भाग लेने आए थे. पहले दिन की ट्रेनिंग के बाद वह सनासर चले गए थे. अगले दिन सुबह वह प्रशिक्षण के लिए नहीं पहुंचे. जब उनकी तलाश शुरू हुई, तब सनासर के जलेबी मोड़ के पास नाले में उनकी बाइक और कुछ ही दूरी पर दोनों के शव बरामद हुए.

बटोत पुलिस की टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी विजय कोतवाल के अनुसार मंगलवार रात से इलाके में भारी बारिश हो रही थी और रात आठ बजे के आसपास दोनों को आखिरी बार देखा गया था. यह आशंका है कि नाले में पानी का बहाव तेज होने के कारण यह हादसा हुआ.

डाइट कुद के प्रिंसिपल सुभाष गुप्ता ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शिक्षकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिजनों को दुख सहने की शक्ति देने की कामना की.