Jammu and Kashmir : बदलते मौसम और हल्की बारिश के बावजूद मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरे जोश और श्रद्धा के साथ जारी है. भक्तों का उत्साह देखने लायक है. न घनी धुंध की परवाह, न बारिश का डर – हर दिन हजारों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए त्रिकुट पर्वत की चढ़ाई कर रहे हैं.
पिछले कुछ दिनों से कटड़ा और भवन क्षेत्र में मौसम लगातार बदल रहा है. कभी हल्की बारिश होती है, तो कभी सूरज की तेज़ किरणें उमस बढ़ा देती हैं. इसके बावजूद श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है. बुधवार रात और गुरुवार सुबह हल्की बारिश के बीच भी श्रद्धालुओं ने अपनी यात्रा नहीं रोकी.
श्राइन बोर्ड के मुताबिक, केवल 9 जुलाई को ही 23 हजार से ज्यादा श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे. वहीं गुरुवार, 10 जुलाई को शाम 4 बजे तक करीब 10,800 श्रद्धालु पंजीकरण कर भवन की ओर रवाना हो चुके थे. जून महीने तक करीब 43 लाख श्रद्धालु मां के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं.
मौसम के कारण विजिबिलिटी कम हो जाने से हेलीकॉप्टर सेवा फिलहाल स्थगित है. लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए बैटरी कार और भवन-भैरव घाटी के बीच चलने वाली रोपवे सेवा सुचारू रूप से जारी है.
श्राइन बोर्ड, पुलिस, सीआरपीएफ और आपदा प्रबंधन की टीमें यात्रा मार्ग पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं. सुरक्षा और सुविधा दोनों का ध्यान रखा जा रहा है. यात्रा मार्ग पर बने शेड और विश्राम स्थलों पर श्रद्धालु रुककर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं.
मां भगवती के प्रति भक्तों की गहरी आस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश के कोने-कोने से लोग अपने परिवार और मित्रों के साथ यात्रा पर आ रहे हैं. सभी भक्त मां के दर्शन कर अपने और परिवार के सुख-शांति की कामना कर रहे हैं.
कटड़ा से भवन तक का रास्ता फिलहाल पूरी तरह सुरक्षित और खुला है. हालांकि मौसम की पल-पल बदलती स्थिति को देखते हुए श्राइन बोर्ड लगातार अपडेट ले रहा है. श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे मौसम और बोर्ड के निर्देशों के अनुसार ही यात्रा करें.