Riasi Accident: नाले से अवैध खनन करने रात को पहुंचे, डूबी क्रेन, तीन की मौत...
Three Dies as Crane Drowns in Drainage: जम्मू कश्मीर के रियासी में अंस नाले में एक क्रेन मशीन के डूबने से शनिवार देर रात तीन लोगों की मौत हो गई है. सूत्रों के मुताबिक तीनों पोकलेन मशीन लेकर नाले पर खनन करने पहुंचे थे.
Latest Photos


Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शनिवार देर रात नाले में एक पोकलेन मशीन डूबने से बड़ा हादसा पेश आया. इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई.
दरअसल, शनिवार देर रात रियासी के अंस नाले में एक पोकलेन मशीन डूब गई. इस मौके पर क्रेन में मौजूद तीन लोगों की मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक, मरने वाले तीन लोग शनिवार देर रात खनन के काम में इस्तेमाल होने वाली पोकलेन मशीन को लेकर अंस नाले पर पहुंचे. खनन के इरादे से नाले में खोदाई कर रही ये मशीन गहरे पानी का शिकार हो गई. मशीन नाले में पलट गई और कैबिन में मौजूद तीनों लोगों के फसे रहने से मौत हो गई.
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शनिवार देर रात नाले में एक पोकलेन मशीन डूबने से बड़ा हादसा पेश आया. इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई.
दरअसल, शनिवार देर रात रियासी के अंस नाले में एक पोकलेन मशीन डूब गई. इस मौके पर क्रेन में मौजूद तीन लोगों की मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक, मरने वाले तीन लोग शनिवार देर रात खनन के काम में इस्तेमाल होने वाली पोकलेन मशीन को लेकर अंस नाले पर पहुंचे. खनन के इरादे से नाले में खोदाई कर रही ये मशीन गहरे पानी का शिकार हो गई. मशीन नाले में पलट गई और कैबिन में मौजूद तीनों लोगों के फसे रहने से मौत हो गई.