Samagra Shiksha Abhiyan: समग्र शिक्षा अभियान के तहत तंगमर्ग में एनवायरनमेंट बिल्डिंग प्रोग्राम...

Environmental Building Programme: स्पेशली एबल्ड बच्चों की स्किल डेवेलपमेंट पर ज़ोर, सरकारी स्कीम्स के बारे में लोगों को किया गया जागरूक.

Samagra Shiksha Abhiyan: समग्र शिक्षा अभियान के तहत तंगमर्ग में एनवायरनमेंट बिल्डिंग प्रोग्राम...
Stop

Jammu and kashmir: जम्मू-कश्मीर में स्पेशली एबल्ड बच्चों को पढ़ाई और विकास के लिए सरकार सजग है. प्रदेश प्रशासन जिला स्तर पर स्पेशली एबल्ड बच्चों को पढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है. साथ ही उनकी लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही अलग-अलग स्कीमों यानि योजनाओं के बारे में लोगों को लगातार जागरूक किया रहा है. गुरूवार को भी बारामूला के फिरोज़पुरा हाई स्कूल में में एक खास प्रोग्राम का आयोजन किया गया. 

बता दें कि बारामूला के तंगमर्ग में स्पेशली एबल्ड बच्चों के लिए Samagra Shiksha Zonal level environmental building programme का आयोजन किया गया. 

वहीं, इस प्रोग्राम में बारामूला के Chief Education Officer और टनमर्ग के Zonal education officer समेत ज़िला प्रशासन के कई अधिकारियों ने भी शिरकत की. 

इस प्रोग्राम के स्पेशली एबल्ड बच्चों की स्किल डेवेलपमेंट और उनपर तवज्जो देने पर भी ज़ोर दिया गया. इसके अलावा प्रोग्राम के ज़रिए स्पेशली एबल्ड बच्चों के लिए सरकारी की ओर से चलाई जा रही, बहुत सी स्कीमों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया.

जम्मू-कश्मीर में स्पेशली एबल्ड बच्चों को पढ़ाई और विकास के लिए सरकार सजग है. प्रदेश प्रशासन जिला स्तर पर स्पेशली एबल्ड बच्चों को पढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है. साथ ही उनकी लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही अलग-अलग स्कीमों यानि योजनाओं के बारे में लोगों को लगातार जागरूक किया रहा है. गुरूवार को भी बारामूला के फिरोज़पुरा हाई स्कूल में में एक खास प्रोग्राम का आयोजन किया गया. 

बता दें कि बारामूला के तंगमर्ग में स्पेशली एबल्ड बच्चों के लिए Samagra Shiksha Zonal level environmental building programme का आयोजन किया गया. 

वहीं, इस प्रोग्राम में बारामूला के Chief Education Officer और टनमर्ग के Zonal education officer समेत ज़िला प्रशासन के कई अधिकारियों ने भी शिरकत की. 

इस प्रोग्राम के स्पेशली एबल्ड बच्चों की स्किल डेवेलपमेंट और उनपर तवज्जो देने पर भी ज़ोर दिया गया. इसके अलावा प्रोग्राम के ज़रिए स्पेशली एबल्ड बच्चों के लिए सरकारी की ओर से चलाई जा रही, बहुत सी स्कीमों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया.

Latest news

Powered by Tomorrow.io