Jammu and Kashmir : पाकिस्तान की ओर से जारी हमलों के बीच जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में BSF ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. 8 और 9 मई की रात, जब ज्यादातर लोग सो रहे थे, आतंकियों के एक समूह ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुसपैठ की कोशिश की.
BSF की सतर्क निगरानी टीम ने इस संदिग्ध हरकत को तुरंत भांप लिया और अलर्ट होते ही कार्रवाई शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि आतंकियों को पाकिस्तान की ओर से ढांढर पोस्ट से लगातार गोलीबारी का समर्थन भी मिल रहा था, ताकि वे आसानी से भारतीय सीमा में घुस सकें.
लेकिन BSF के जवानों ने बहादुरी से मुकाबला करते हुए घुसपैठ की इस साजिश को पूरी तरह नाकाम कर दिया. जवाबी कार्रवाई में BSF ने कम से कम 7 आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया. इसके साथ ही पाकिस्तान की ढांढर पोस्ट को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया है.
खुशखबरी यह रही कि इस पूरी कार्रवाई में कोई भी भारतीय जवान घायल नहीं हुआ है. बीएसएफ ने इलाके में सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है ताकि किसी और घुसपैठिए की मौजूदगी का पता लगाया जा सके.
सीमा पर तनाव के बीच इस बड़ी सफलता से इलाके के लोगों के मनों में भी राहत है. BSF अधिकारियों ने कहा कि सीमा की सुरक्षा मजबूत है और किसी भी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया जाएगा.