Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान ने कथित तौर पर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. यह घटना रामगढ़ सेक्टर की अग्रिम सीमा चौकी मल्लुचक पर हुई.
मिली जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल मृदुल दास ड्यूटी के दौरान चौकी पर तैनात था. इसी दौरान अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनते ही वहां मौजूद अधिकारी और जवान मौके की ओर दौड़े. जब वे चौकी के अंदर पहुंचे, तो देखा कि मृदुल दास जमीन पर खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था. यह नजारा देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान और दुखी हो गए.
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जवान ने यह कदम क्यों उठाया. जवान की आत्महत्या के पीछे का कारण जानने के लिए उसके सहकर्मियों और अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है. बीएसएफ और पुलिस की टीमें मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं.
यह घटना न केवल सुरक्षा बलों के लिए एक भावनात्मक झटका है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि सीमा पर तैनात जवान किस मानसिक दबाव से गुजरते हैं. अधिकारियों ने जवान के परिजनों को सूचना दे दी है और उन्हें हरसंभव सहायता देने की बात कही है.