Hajj Yatra 2024 : सांबा से श्रीनगर के लिए रवाना हुए आज़मीन-ए-हज !
Hajj Yatri Flag off : सांबा से डिप्टी कमिश्नर ने दिखाई हरी झंडी. श्रीनगर के लिए रवाना हए आज़मीन ए हज.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : सांबा के डिप्टी कमिश्नर अभिषेक शर्मा ने बुधवार को जिले से हज पर जाने वाले आजमीन को हरी झंडी दिखाकर श्रीनगर के लिए रवाना किया. बता दें कि इस साल जिले से 32 आजमीन हज की नमाज अदा करेंगे.
वहीं, आजमीन के एजाज़ में आज एक तकरीब का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर ने अपनी नेक तमन्नाओं का इजहार करते हुए इस मुबारक सफर पर जाने वाले आजमीन को मुबारकबाद दी.
अपने संबोधन के दौरान, SSP विजय शर्मा और ADC समेत अन्य सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान 16 मर्द और 16 महिलाएं इस मुबारक सफर के लिए रवाना हुई.