Samba Accident : सांबा में मैटाडोर और ट्राले की टक्कर, छह लोग घायल!

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 16, 2025, 06:16 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बुधवार को एक मैटाडोर और ट्राले की टक्कर में छह लोग घायल हो गए. यह हादसा सांबा-मानसर मार्ग पर पापड़ मोड़ के पास हुआ, जहां मैटाडोर सवारियों को लेकर बट्टल की ओर जा रही थी.​

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, कश्मीर से आ रहे एक ट्राले ने मोड़ पर कंट्रोल खो दिया और सामने से आ रही मैटाडोर से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैटाडोर का अगला शीशा टूटकर सवारियों पर गिर गया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.​

घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत जिला अस्पताल सांबा पहुंचाया गया. घायलों में एक गंभीर रूप से घायल महिला की पहचान बिमला देवी, निवासी सुंब दनेई, के तौर पर हुई है.​

मैटाडोर ड्राइवर ने बताया कि उसने ट्राले को देखकर पहले ही पुल पर गाड़ी रोक दी थी, लेकिन ट्राले के चालक ने ब्रेक नहीं लगाया और सीधा टक्कर मार दी.​

हादसे की खबर मिलते ही मानसर पुलिस चौकी, नड नाके और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.​

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन की आवश्यकता को रेखांकित करता है. इसके अलावा, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे हादसों की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाए जाएं.