Katra Landslide : जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी रूट पर हुआ लैंडस्लाइड, दो की मौत !
Mata Vaishno Devi : कटरा में आज दोपहर पंछी हेलीपैड के पास एक भारी लैंडस्लाइड हुआ. सूत्रों के मुताबिक, हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत हे गई है. जबकि कई अन्य फंसे हुए हैं.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू के कटरा में श्री माता वैष्णो देवी मार्ग पर भारी लैंडस्लाइड हुआ है. जिसमें कई श्रद्धालु फंसे हैं.
दरअसल, आज दोपहर कटरा में पंछी हेलीपैड के पास एक भारी लैंडस्लाइड हुआ. सूत्रों के मुताबिक, हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत हे गई है. जबकि कई अन्य फंसे हुए हैं.
Landslide near Panchi Helipad on Mata Vaishno Devi Bhawan route. Fear of devotees being trapped in the landslide. Relief and rescue operations underway by Mata Vaishno Devi Shrine Board
— Kesar TV (@KesarTv) September 2, 2024
#MataVaishnoDevi #Landslide #RescueOperations
#JammuAndKashmir #VaishnoDeviShrine pic.twitter.com/VOMA86Gsjy
वहीं, लैंडस्लाइड में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. आपको बता दें कि श्राइन बोर्ड के ज़रिए चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.