अमरनाथ यात्रा से पहले DIG सारा रिज़वी ने की अहम बैठक, सुरक्षा को लेकर दिए सख्त निर्देश!

Written By Vipul Pal Last Updated: Jun 14, 2025, 08:31 PM IST

Jammu and Kashmir : अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने जा रही है और इसके लिए प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में उधमपुर-रियासी रेंज की डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) सारा रिज़वी (IPS) ने एक महत्वपूर्ण बैठक की

इस बैठक में DIG ने यात्रा मार्ग की सुरक्षा को लेकर सभी एजेंसियों के साथ चर्चा की और कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच तालमेल बनाए रखने पर जोर दिया, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके.

DIG सारा रिज़वी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान चौकसी बढ़ाई जाए और नियमित रूप से मॉक ड्रिल की जाए, ताकि सभी एजेंसियां तैयार रहें. उन्होंने कहा कि किसी भी खतरे से निपटने के लिए ठोस योजना बनानी होगी और उसे ठीक से लागू भी करना होगा.

बैठक में एसएसपी उधमपुर अमोद अशोक नागपुरे, एडिशनल एसपी संदीप भट, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ के अधिकारी समेत कई वरिष्ठ अफसर मौजूद थे. इसमें तय किया गया कि सभी एजेंसियां लगातार एक-दूसरे से संपर्क में रहेंगी और जरूरी जानकारी समय पर साझा करेंगी.

इस बैठक से साफ है कि प्रशासन अमरनाथ यात्रा को सुरक्षित, व्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह से जुटा हुआ है. यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी स्तरों पर तैयारियां की जा रही हैं.