Amarnath Yatra : खराब मौसम के चलते रुक गई अमरनाथ यात्रा, फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला गया!

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 18, 2025, 02:13 PM IST

Jammu and Kashmir : अमरनाथ यात्रा गुरुवार को खराब मौसम और रास्ते में भूस्खलन के कारण स्थगित कर दी गई. लगातार बारिश के चलते पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर तीर्थयात्रियों की आवाजाही रोक दी गई. बुधवार शाम को बालटाल मार्ग के बरारीमर्ग और जेड मोड़ के बीच भूस्खलन हुआ, जिससे रास्ता बंद हो गया और करीब 3500 श्रद्धालु बीच रास्ते में फंस गए. सेना और प्रशासन ने सभी को सुरक्षित लंगरों और शिविरों में पहुंचा दिया. यदि शुक्रवार को मौसम साफ रहता है तो यात्रा दोबारा शुरू हो सकती है.

मार्ग की मरम्मत का काम जारी

कश्मीर के मंडलायुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि लगातार बारिश की वजह से यात्रा मार्गों को काफी नुकसान हुआ है, जिनकी मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. सुरक्षा के लिहाज से अभी यात्रा को रोका गया है, लेकिन बालटाल से नीचे उतरने की अनुमति दी जा रही है. अधिकारी और कर्मचारी मार्ग की स्थिति को बेहतर बनाने में जुटे हैं.

सेना का बड़ा राहत अभियान

बरारीमर्ग में तैनात सेना के जवान और शिविर निदेशक खुद राहत और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं. सेना ने हाई अलर्ट मोड में काम करते हुए श्रद्धालुओं के लिए भोजन, पानी और सुरक्षित आश्रय की व्यवस्था की है. लगातार प्रयासों से फंसे यात्रियों को बालटाल आधार शिविर तक सुरक्षित पहुंचाया गया.

श्रद्धालुओं से भर गए शिविर और यात्री निवास

यात्रा के रुकने से पहलगाम, बालटाल और जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास पूरी तरह से श्रद्धालुओं से भर गए हैं. वीरवार को जम्मू से कोई भी जत्था आगे नहीं भेजा गया. लखनपुर में भी श्रद्धालुओं को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है ताकि आगे कोई परेशानी न हो.

प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और मौसम तथा मार्ग की स्थिति सामान्य होने का इंतजार करें.