Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग जिले में हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल कर एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. यह गिरफ्तारी अमरनाथ यात्रा 2025 की तैयारियों के बीच सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.
पुलिस ने जानकारी दी कि अनंतनाग के लंगनबल नाके पर हाल ही में फेस रिकॉग्निशन सिस्टम यानी चेहरा पहचानने वाली तकनीक स्थापित की गई है. इसी सिस्टम की मदद से एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की गई, जो जांच में आतंकवादियों का सक्रिय सहयोगी निकला.
शख्स को मौके पर ही हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर इस कार्रवाई की जानकारी साझा करते हुए कहा कि अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए हरसंभव तकनीकी और मानवीय उपाय किए जा रहे हैं.
इस वर्ष अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने जा रही है और इसे लेकर प्रशासन ने पहले से ही व्यापक सुरक्षा तैयारियां शुरू कर दी हैं. यात्रा मार्गों, शिविर स्थलों और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए जा रहे हैं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तकनीकी निगरानी के साथ-साथ मैनुअल चेकिंग भी की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके.
इस कार्रवाई से यह साफ है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस हाईटेक तकनीक का उपयोग कर आतंकवाद पर लगाम कसने और श्रद्धालुओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए पूरी तरह तैयार है.