Jammu and Kashmir : पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. सुरक्षा एजेंसियों ने खुलासा किया है कि हमले में शामिल आतंकी अभी भी पहलगाम के आसपास के जंगलों या किसी बस्ती में छिपे हो सकते हैं. जांच में पता चला है कि अभी से दो दिन पहले ये आतंकी एक कश्मीरी व्यक्ति के घर पर रुके थे और वहीं खाना खाया था.
जांच एजेंसियों ने बताया कि इन आतंकियों ने हाल ही में सेटेलाइट फोन का भी इस्तेमाल किया है. इसके आधार पर उनकी लोकेशन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पूछताछ और जांच के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों के स्केच जारी कर दिए हैं, ताकि आम लोग भी उनकी पहचान करने में मदद कर सकें.
सुरक्षा बलों का मानना है कि आतंकी लगातार अपना ठिकाना बदल रहे हैं, जिससे उन्हें पकड़ना मुश्किल हो रहा है. लेकिन इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी है और जल्दी ही आतंकियों को पकड़ने की उम्मीद है.
इस बीच, खुफिया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर के लोकल आतंकवादियों की एक अहम लिस्ट तैयार की है. इस लिस्ट में 14 ऐसे आतंकियों के नाम शामिल हैं, जो पाकिस्तान से आए आतंकियों को मदद और पनाह दे रहे हैं. इस लिस्ट को सेना की हिट लिस्ट कहा जा रहा है और अब इन सभी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी है.
सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही इन आतंकियों के घरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जैसे पुलवामा और कुलगाम में हाल ही में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के ठिकानों को आईईडी ब्लास्ट से ध्वस्त किया था, वैसे ही आगे भी कार्रवाई की जाएगी.
सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं और आतंकियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं...