Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. ताजा जानकारी के मुताबिक, साउथ कश्मीर के अलग-अलग इलाकों से 250 से ज्यादा ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGWs) को हिरासत में लिया गया है.
यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के ज्वॉइंट ऑपरेशन के तहत की गई है. इन सभी को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है ताकि हमले में मदद करने वाले नेटवर्क का पता लगाया जा सके.
अधिकारियों का कहना है कि ये OGWs आतंकियों को सूचना या संसाधनों की सहायता देने में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी इनके सही रोल की जांच की जा रही है.
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि पहलगाम हमले की साजिश में लोकल नेटवर्क का हाथ हो सकता है, जिसे तोड़ने के लिए यह बड़ी कार्रवाई की गई है. फिलहाल सभी संदिग्धों से पूछताछ जारी है.
इससे पहले पहलगाम के बैसरन इलाके में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद पूरे देश में गुस्से की लहर दौड़ गई थी.
सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और आतंकियों की तलाश जारी है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की है.