Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पहलगाम नरसंहार को अंजाम देने वाले आतंकियों की पहचान कर ली गई है और अब उनके बचे रहने की कोई गुंजाइश नहीं है. सिन्हा गांधी स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, जिसका विषय था— ‘जम्मू-कश्मीर: शांति की ओर.’
सिन्हा ने कहा कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. इस हमले के बाद भारत ने ‘ऑप्रेशन सिंदूर’ चलाया और पाकिस्तान व पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए.
उन्होंने भरोसे से कहा, “हमने हमलावरों की पहचान कर ली है और अब वे ज्यादा दिनों तक जिंदा नहीं रहेंगे. अच्छी खबरें जरूर मिलेंगी, लेकिन सुरक्षा कारणों से तारीख बताना सही नहीं होगा.”
LG सिन्हा ने कहा कि बीते पांच सालों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर कड़ा प्रहार हुआ है. कई बड़े आतंकी सरगनाओं को खत्म किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि घाटी में शांति स्थापित करने की कोशिशों को कोई नाकाम नहीं कर सकता.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गांधी स्मृति के उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की मौजूदगी में सिन्हा ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर को महात्मा गांधी के सपनों के अनुरूप शांतिपूर्ण और समृद्ध राज्य बनाने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है.
सिन्हा ने स्थानीय प्रशासन की भूमिका की भी सराहना की और कहा कि सुरक्षा बल, खुफिया एजेंसियां और केंद्र सरकार मिलकर राज्य को आतंक और डर से मुक्त कराने की दिशा में तेज़ी से काम कर रहे हैं.
उन्होंने जनता से अपील की कि वे अफवाहों से दूर रहें और शांति बहाली में प्रशासन का सहयोग करें.