Jammu and Kashmir : नॉर्थ कश्मीर के बांदीपोरा जिले की हाजिन तहसील के मडवान गांव में सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 45वीं बटालियन ने एक मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया. Civic Action Programme के तहत इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था.
मेडिकल कैंप का उद्घाटन सीनियर सिटीजन्स ने 45वीं बटालियन के कमांडेंट अपूर्वा की मौजूदगी में किया. इस मौके पर अन्य सीनियर अफसरान और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे.
कमांडिंग ऑफिसर अपूर्वा ने कहा, "हमारा मेडिकल कैंप आम जनता तक पहुंचने का एक माध्यम है." उन्होंने बताया कि कैंप में सामान्य बीमारियों, मौसमी रोगों का उपचार किया जा रहा है, और आवश्यकता पड़ने पर विशेषज्ञों की भी मदद मुहैया कराई जा रही है.
मडवान के निवासी गौहर अहमद ने जांच के बाद कहा, "हम इस कैंप के लिए CRPF के आभारी हैं. बाहर दवाइयां काफी महंगी हैं, जिन पर हमें 1000-2000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. यहां डॉक्टर भी बहुत अच्छे हैं, और लोग आसानी से अपनी जांच करवा रहे हैं."
इस मेडिकल कैंप में CHC हाजिन के डॉ. अब्दुल रशीद और उनकी टीम ने स्थानीय लोगों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं. डॉक्टरों की परामर्श और मुफ्त दवाइयां प्राप्त कर मरीजों ने CRPF के इस प्रयास की सराहना की.
कैंप में बड़ी तादाद में स्थानीय निवासियों ने हिस्सा लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का फायदा उठाया. इस पहल ने दूरदराज के गांवों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
स्थानीय लोगों ने CRPF के इस प्रयास की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन होता रहेगा. इससे सुरक्षा बलों और स्थानीय समुदाय के बीच संबंध मजबूत होंगे.
लोगों ने कहा कि इस तरह के Civic Action Programme से न केवल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान होती हैं, बल्कि समाज में सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास और सहयोग भी बढ़ता है. आगे भी ऐसे प्रयासों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की उम्मीद है.