Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों ने सतर्कता दिखाते हुए एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. मंगलवार रात एक संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने तीन आतंकवादी सहयोगियों को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया.
जानकारी के अनुसार, CRPF की C/3 बटालियन, सेना की 13 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अरागाम थाना क्षेत्र के गरुरा चौराहे पर संयुक्त नाका लगाया था. देर रात चिट्टीबांडी की तरफ से तीन युवक नाके की तरफ आ रहे थे. जैसे ही उन्होंने चेकपॉइंट देखा, वे पीछे मुड़कर भागने लगे. इस पर सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई की और थोड़ी ही दूरी पर तीनों को पकड़ लिया.
गिरफ्तार युवकों की पहचान तारिक अहमद डार, बिलाल अहमद डार और मुदस्सिर अहमद लोन के रूप में हुई है. तीनों बांदीपोरा जिले के शाहगुंड हाजिन इलाके के रहने वाले हैं. जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से एक हथगोला, दो एके-सीरीज मैगजीन और 10-10 जिंदा गोलियां बरामद की गईं.
इन तीनों के खिलाफ अरागाम थाने में FIR No. 39/2025 दर्ज की गई है. उन पर UAPA (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल तीनों को आगे की पूछताछ और जांच के लिए बांदीपोरा के जॉइंट इंटरोगेशन सेंटर (JIC) में स्थानांतरित कर दिया गया है.
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह गिरोह किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. लेकिन सुरक्षाबलों की सक्रियता के चलते समय रहते उन्हें पकड़ लिया गया. इससे इलाके में शांति और सुरक्षा बनी रहने की उम्मीद है.