Raid : सोपोर में अलगाववादी नेता के घर पुलिस का छापा, लश्कर से जुड़ी सामग्री बरामद!

Anti Terrorist Operation : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोपोर में अलगाववादी नेता इरफान अहमद अंतू के घर छापा मारा. तलाशी में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दस्तावेज, प्रचार सामग्री और प्रतिबंधित संगठन मुस्लिम लीग से जुड़ा साहित्य बरामद हुआ. पुलिस ने UAPA के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है.

Raid : सोपोर में अलगाववादी नेता के घर पुलिस का छापा, लश्कर से जुड़ी सामग्री बरामद!
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंक और अलगाववाद के खिलाफ अपने अभियान के तहत एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार को पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के सोपोर इलाके में स्थित एक अलगाववादी नेता के घर पर छापा मारा. यह नेता प्रतिबंधित संगठन मुस्लिम लीग से जुड़ा हुआ है. तलाशी के दौरान पुलिस को कई अहम दस्तावेज मिले हैं, जिनका संबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से है.

पुलिस ने बताया कि जिनका घर खंगाला गया, उनका नाम इरफान अहमद अंतू है और वे सोपोर के क्रालटेंग इलाके के रहने वाले हैं. इरफान पर पहले से ही गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है और उनके खिलाफ UAPA (गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम) के तहत मामला दर्ज है.

पुलिस की यह कार्रवाई पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई. छापेमारी के समय मजिस्ट्रेट और स्थानीय लोग भी मौजूद थे, ताकि कार्रवाई पारदर्शी रहे. इस दौरान पुलिस को प्रतिबंधित संगठन का साहित्य, प्रचार सामग्री और कुछ अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं.

पुलिस के अनुसार, इरफान न केवल मुस्लिम लीग के लिए काम कर रहा था बल्कि लश्कर-ए-तैयबा जैसे खतरनाक आतंकी संगठन के लिए भी सक्रिय था. ये दस्तावेज इस बात की पुष्टि करते हैं कि वह घाटी में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा था.

प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस घाटी में सक्रिय सभी अलगाववादी नेताओं और आतंकी संगठनों से जुड़े नेटवर्क को चिन्हित कर रही है. पुलिस की यह मुहिम केवल सोपोर या बारामुला तक सीमित नहीं है, बल्कि श्रीनगर समेत पूरी कश्मीर घाटी में चल रही है.

पुलिस ने यह भी कहा है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि राज्य में शांति बनी रहे और आतंक की जड़ों को पूरी तरह खत्म किया जा सके.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io