झेलम नदी में दर्दनाक हादसा, अब तक तीन शव बरामद, एक की तलाश जारी!

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 14, 2025, 12:29 PM IST

Jammu and Kashmir : रविवार को बारामूला जिले के पीरनिया इलाके में झेलम नदी में नहाते समय चार लोग डूब गए. हादसे के बाद से पूरे इलाके में मातम का माहौल है. सोमवार सुबह एक और बच्चे का शव बरामद कर लिया गया, जबकि चौथे लापता व्यक्ति की तलाश अब भी जारी है.

जानकारी के अनुसार, डूबने वालों में दो नाबालिग लड़कियां और दो युवक शामिल थे. सभी लोग रविवार को झेलम नदी में नहा रहे थे, तभी अचानक गहरे पानी में चले गए. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और अधिकारियों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया.

बचाव दल ने एक युवक को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया और एक अन्य युवक का शव रविवार को ही बरामद कर लिया गया था. सोमवार सुबह एक लापता नाबालिग लड़की का शव भी झेलम नदी से मिला. अब सिर्फ एक बच्ची की तलाश बाकी रह गई है.

राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), जम्मू-कश्मीर पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवक मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. रेस्क्यू टीमें लगातार झेलम नदी के उस हिस्से में तलाशी ले रही हैं, जहां ये हादसा हुआ. स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर एकत्र हैं और अंतिम बच्चे के मिलने की उम्मीद में दुआ कर रहे हैं.

अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे मानसून के मौसम में खासतौर पर नदियों या गहरे पानी वाले स्थानों में तैरने या नहाने से बचें. इस तरह की घटनाएं कुछ ही क्षणों में जानलेवा साबित हो सकती हैं.

इस दुखद घटना ने पूरे बारामूला क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक सभी डूबे लोगों को खोज नहीं लिया जाता. अंतिम जानकारी मिलने तक एक बच्ची की तलाश जारी थी.