Free Medical Camp : बडगाम पुलिस ने सुरासयार में लोगों को दिया फ्री इलाज!

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 12, 2025, 03:07 PM IST
AMP

Jammu and Kashmir : बडगाम पुलिस ने Civic Action Program (CAP) 2024-25 के तहत सुरासयार, चादूरा के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया. इस कैंप में लगभग 200 लोगों को मुफ्त चिकित्सा परामर्श और दवाएं दी गईं.

मेडिकल कैंप का उद्घाटन इंस्पेक्टर मुज़मिल अहमद और बडगाम पुलिस के अन्य अधिकारियों ने किया. मेडिकल टीम का नेतृत्व श्रीनगर SMHS के मनोचिकित्सक डॉ. एजाज सुहाफ ने किया, जिनका सहयोग डीपीएल बडगाम के ड्रग डी-एडिक्शन सेंटर की इंचार्ज मिस इंशा और पैरामेडिकल स्टाफ ने किया. टीम ने दूरदराज के इलाकों से आए मरीजों की जांच की और निदान के आधार पर मुफ्त दवाएं दीं.

मेडिकल टीम ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, स्वच्छता और निवारक स्वास्थ्य देखभाल के महत्व पर जोर दिया. साथ ही,उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की.

यह पहल बडगाम पुलिस की जिले में स्वास्थ्य सेवा की पहुंच को सुधारने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.