Peoples Democratic Front : घाटी में महंगाई के लिए इन्तेजामिया जिम्मेदार, बोले - PDF नेता मोहम्मद यासीन !

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 11, 2024, 01:52 PM IST
AMP

Jammu and Kashmir : पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता हकीम मोहम्मद यासीन ने बाजार में महंगाई के लिए प्रशासन को आड़े हाथों लिया है. गौरतलब है कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट, खानसाहिब विधानसभा इलाके में कभी न हारने वाली पार्टी है.

हकीम मोहम्मद यासीन पार्टी के संयोजक हैं और पार्टी इस साल सभी इलाकों में विधानभा इलेक्शन लड़ने की तैयारी कर रही है. वहीं, मोहम्मद यासिन ने महंगाई के लिए सीधे तौर पर इन्तेजामिया को जिम्मेदार ठहराया है...

उन्होंने कहा कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार चर्चा कर रहा है और पार्टियों के सभी कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. हालांकि, पीडीएफ लोकसभा चुनाव में क्या करेगी इसका ऐलान जल्द किया जाएगा.