Missing : अमरनाथ यात्रा के दौरान एक श्रद्धालु लापता, Rescue Operation जारी!

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 12, 2025, 03:08 PM IST

Jammu and Kashmir : अमरनाथ यात्रा के दौरान लुधियाना निवासी एक श्रद्धालु सुरिंदर पाल अरोड़ा के लापता होने की खबर से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि वह railpathri के पास स्थित Z-मोड़ ग्लेशियर के पास अचानक रेलिंग से कूद गया. फिलहाल SDRF, सेना और अन्य एजेंसियां मिलकर युद्धस्तर पर उसकी तलाश कर रही हैं.

सुरिंदर पाल अरोड़ा सात लोगों के समूह के साथ अमरनाथ यात्रा पर निकले थे. बताया जा रहा है कि बुरिमर्ग से railpathri की ओर बढ़ते समय देर रात करीब 12:30 बजे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. वह हाई ऐल्टीट्यूड बीमारी का शिकार हो गए थे और उनके व्यवहार में अचानक बदलाव आने लगा.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह अचानक इधर-उधर दौड़ने लगे और बर्फीले ठंडे पानी में नहाने लगे. इसके बाद उन्होंने Z-मोड़ ग्लेशियर के पास बनी सुरक्षा रेलिंग से छलांग लगा दी, जिसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल पाया है.

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस, और वोलंटियर होम गार्ड की टीमें तुरंत हरकत में आईं. लापता यात्री की तलाश के लिए एक समन्वित रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है, जिसमें डॉग स्क्वायड, ड्रोन, और अन्य अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

रेस्क्यू टीमों का कहना है कि इलाके की भौगोलिक स्थिति और मौसम की स्थिति चुनौतीपूर्ण है, लेकिन बचाव कार्य बिना रुके जारी है. अभी तक सुरिंदर पाल का कोई सुराग नहीं मिल सका है.

स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे ऊंचाई पर पहुंचते समय विशेष सावधानी बरतें और यदि किसी को तबीयत में बदलाव महसूस हो तो तुरंत यात्रा रोककर चिकित्सा सहायता लें.