Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले से एक बड़ा हादसा सामने आया है. बुधवार को सुरक्षाकर्मियों को लाने के लिए जा रही एक खाली बस सिंध नदी में गिर गई. घटना कुल्लान इलाके में हुई, जहां भारी बारिश के बीच बस फिसलकर नदी में जा गिरी. राहत की बात यह रही कि बस में उस समय कोई भी जवान सवार नहीं था.
यह बस ITBP के जवानों को लाने के लिए सेना द्वारा किराए पर ली गई थी. घटना के वक्त ड्राइवर अकेला बस में मौजूद था, जिसे हल्की चोटें आई हैं. उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत स्थिर है.
जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, मौके पर Rescue Operation शुरू कर दिया गया. स्थानीय पुलिस, SDRF और ग्रामीणों की मदद से नदी में गिरी बस को निकालने की कोशिश की जा रही है.
गांदरबल के SSP खलील पोस्वाल ने जानकारी दी कि बस कुल्लान इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुई. बस में कोई सुरक्षा बल का जवान मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया. ड्राइवर को मामूली चोटें हैं और वह अब खतरे से बाहर है.
बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से सड़कों पर फिसलन थी और इसी दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया. तेज बहाव वाली सिंध नदी में बस गिरते ही हड़कंप मच गया. बचाव अभियान अभी भी जारी है. अधिकारी जल्द से जल्द बस को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
इस घटना ने एक बार फिर बताया कि जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी इलाकों में मानसून के दौरान यात्रा कितनी खतरनाक हो सकती है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम में सतर्कता बरतें और अनावश्यक यात्रा से बचें.