Schools Reopen : गांदरबल में 87 दिन बाद स्कूलों में लौटी रौनक, छात्रों में दिखी जबरदस्त खुशी !
Re-opening of Schools in J&K : अपने सजे-धजे स्कूलों में वापस लौटने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी. एक लंबे वक्त के बाद दोस्तों और टीचर्स से मिलने की उत्सुकता हर स्टूडेंट में दिखाई दी.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : कश्मीर घाटी के अलग-अलग जिलों के साथ-साथ गांदरबल जिले में भी आज स्कूल खुल गए हैं. तकरीबन 87 दिन लंबे विंटर वेकेशन के बाद स्कूलों में फिर से चहल-पहल लौट आई.
छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे. अपने सजे-धजे स्कूलों में वापस लौटने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी. एक लंबे वक्त के बाद दोस्तों और टीचर्स से मिलने की उत्सुकता हर स्टूडेंट में दिखाई दी.
एक हफ्ते देर से खुले स्कूल
गौरतलब है कि पहले 1 मार्च को स्कूल खुलने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के चलते सर्दी की छुट्टियां एक हफ्ते के लिए बढ़ा दी गईं. सरकार ने 6 दिसंबर को सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के लिए विंटर वेकेशन की घोषणा की थी.
आज जब स्कूल खुले, तो निजी और सरकारी शिक्षकों ने पूरे जोश के साथ अपनी जिम्मेदारियां संभालीं. शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारू रूप से शुरू करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से की गई थीं.
शिक्षा विभाग ने की पूरी तैयारी
एजुकेशन डिपार्टमेंट ने यह सुनिश्चित करने के लिए खास इंतेजाम किए हैं कि स्टूडेंट्स नए सेमेस्टर में अच्छी तरह से पढ़ाई कर सकें. शिक्षक और स्टाफ छात्रों को पढ़ाई का बेहतरीन माहौल देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
वहीं, स्कूलों के खुलने से पूरे इलाके में एक नई ऊर्जा देखने को मिली. पेरेंट्स ने भी राहत की सांस ली और उम्मीद जताई कि इस शैक्षणिक सत्र में उनके बच्चों की पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रहेगी...