Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं. अब घाटी से एक और बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, कुलगाम जिले के तंगमर्ग इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. खबरों के अनुसार, दोनों तरफ से जोरदार गोलीबारी हो रही है और सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है.
तंगमर्ग इलाके में चल रही इस मुठभेड़ से स्थानीय लोगों में डर और तनाव का माहौल है. ऑपरेशन अभी जारी है और सुरक्षाबल पूरी मुस्तैदी से आतंकियों का सामना कर रहे हैं.
इससे पहले आज सुबह बारामूला जिले में भी एक मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. यह मुठभेड़ उस सर्च ऑपरेशन का हिस्सा थी, जो पहलगाम हमले के बाद शुरू किया गया है.
सुरक्षा बलों ने बताया कि घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए आतंकियों को ढेर कर दिया गया. मौके से दो AK राइफलें, एक चीनी पिस्तौल, 10 किलो IED (विस्फोटक), और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं.
बता दें कि मंगलवार को पहलगाम के बैसरन इलाके में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की जान चली गई थी और 16 से ज्यादा लोग घायल हुए थे, जिनका इलाज श्रीनगर के विभिन्न अस्पतालों में जारी है.
हमले के बाद से पूरे देश में गुस्सा है और सुरक्षा बल लगातार आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है.